Friday, 9 September 2016

एक ट्वीट पे फसे कपिल..

आज कपिल शर्मा को कौन नहीं जानता? चंडीगढ़ के छोटे से शहर से निकलकर आज ये नाम भारत के हर घर पे सुनाई देता है, और भारत में ही क्यों बल्कि आज ये नाम पूरे विश्व में पहचाना जाता है। कपिल शर्मा आज दुनिया के सबसे बेहतरीन कॉमिडीयनों में शुमार है। लॉफ्टर चेलेंज से शुरू हुआ सफर और आज कॉमेडी नाईट विद कपिल तक आ पहुँचा है। वैसे तो कपिल शर्मा का नाम हमेसा सुर्ख़ियों में रहता है लेकिन इस बार उनके एक ट्वीट से वो सुर्ख़ियों में आये है। 
              कपिल शर्मा को हमेसा हमने चुटकुले सुनाते हुए देखा है, कॉमेडी करते हुए देखा है लेकिन आज कपिल शर्मा अपने एक ट्वीट पे फसते हुए दिख रहे है। उन्होंने ट्वीट में सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पे तंग कसते हुए लिखा की", में पिछले 5 सालों में 15 करोड टैक्स जमा कर चुका है लेकिन आज मुझे ऑफिस खोलने के लिए BMC को 5 लाख की घूस देनी पड़ी रही है। क्या यही है आपके अच्छे दिन? " कपिल के इस ट्वीट से पूरे देश में हड़कंप मच गया है। अगर BMC ने घूस मांगी है तो ये बिलकुल गलत है , और इसका जवाब उन्हें तो देना ही पड़ेगा। लेकन ऐसा न हो जाये की अपने ट्वीट से कपिल शर्मा को मुसीबतों का सामना करना पड़े। मुझे ऐसा लगता है कि शायद वो अपने ट्वीट में खुद फस रहे है क्योंकि 5 साल में 15 करोड का टैक्स उनके लिए बेहद छोटी बात है क्योंकि उनकी कमाई आज किसी मेगा स्टार से कम नहीं है। कपिल शर्मा आज एक एपिसोड के 60-70 लाख रुपए लेते है यानि की हर महीने उनकी कमाई होती है लगभग 6 करोड की। ये तो सिर्फ एपिसोड से कमाई की बात है इसके अलावा विज्ञापन और स्टेज शो के रुपए अलग है और अब तो फिल्मे भी कर रहे है, ऐसे है उनका ये ट्वीट कहिं उनपे ही भारी न हो जाये। क्योंकि इतनी कमाई के बाद भी अगर आप सीधे प्रधान मंत्री को बोल रहे है तो ये कहीं न कहीं गलत हो सकता है।अब कपिल शर्मा के लिए ये ट्वीट क्या रंग लेकर आएगा ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा लेकिन अभी तो सबको अपने पसंदीदा कॉमेडियन कपिल शर्मा के जवाब का इन्तजार है कि आपकी उनसे रिशवत मांगी किसने? भले ही इस वक्त कपिल अपने ट्वीट से विवाद में घिर गए हो लेकिन पूरे भारत में फैले उनके प्रशंसकों को उनके अगले एपिसोड का इन्तजार है क्योंकि जिंदगी में उतार चढ़ाव तो आते रहते है लेकिन कपिल शर्मा जैसा स्टार बार बार नहीं मिलता। 

1 comment: