Saturday, 3 September 2016

तुम जियो हज़ारों साल..

आजकल हर किसी के जुबां पर जियो का ही नाम है, और हो भी क्यों ना, आखिर इतनी मेहंगाई में रिलायंस जियो किसी वरदान से कम नहीं है। वैसे तो देश में कई प्राइवेट और गवर्नमेंट टेलिकॉम कंपनियां है लेकिन सब मेहंगाई से ग्रस्त है ऐसे में रिलाइंस द्वारा जियो सिम पुरे देश वासियों के लिए अब तक का सबसे बड़ा तोफा साबित हुआ है। 
         मुकेश अंबानी की रिलाइंस कंपनी ने इस साल जियो सिम की सुविधा लॉन्च करदी है। ये अब तक का सबसे बेहतरीन सेवा वाला सिम है जिसमे पहले तीन महीनो तक सारी सेवाओं को मुफ़्त रखा गया है। मतलब की सुरुवाती तीन महीनों के लिए फ्री 4जी इंटरनेट, कालिंग और वीडियो कालिंग जैसे सुविधाओं को ग्राहकों के लिए मुफ़्त रखा गया है। यकीन करना जरा मुश्किल है लेकिन रिलायंस ने ये खास तोफा आखिरकार देशवासियों को दे ही दिया है। आजकल हर कोई 4 जी के लिए दौड़ रहा है लेकिन 4 जी बेहद महंगा है, मगर रिलाइंस ने 4 जी को फ्री कर दिया है और उसके बार मात्र 50 रुपए में 1 जीबी 4जी डेटा यूज़र्स को मिल जायेगा। मतलब जिस देश में दाल, सब्जी 200 रुपए किलो है वहां अब 4जी सिर्फ 50 रुपए में मिल रहा है। रिलाइंस कंपनी के इस ऑफर्स से बाकी टेलिकॉम कंपनियां बड़े घाटे में आ गयी है, बताया जा रहा है की सिर्फ 2 दिनों में ऐयरटेल और आईडिया को 12 हजार करोड़ का नुक्सान हुआ है जियो की वजय से। भले ही बाकि कंपिनियों के रंग उड़ रहे है लेकिन आम जनता के लिए किसी सौगात से कम नहीं। जियो का सबसे ज्यादा फायदा अब यंग जनरेशन को हो रहा है, खासकर स्कूली बच्चों को और कॉलज वाले छात्रो को क्योंकि नेट का इस्तमाल को यही करते है। वैसे ही बच्चे इंटरनेट से चिपके रहते है,अब तो भगवान ही बचाये इन्हें। प्रधानमंत्री मोदी जी का सपना है डिजिटल इंडिया बनाने का, तो जियो कहीं न कहीं इस सपने की तरह पहला कदम हो सकती है। लेकिन उनका क्या जिनके पास 4जी हैंडसेट नहीं है? अंबानी जी इनके बारे में भी सोच लेते तो और मज़ा आ जाता, लेकिन चलो इतना भी किया बहुत बड़ी बात है। अब तो फेसबुक और व्हाट्सअप के यूज़र्स और भी बड़ सकते है क्योंकि इस बार 4 जी है गुरु। लेकिन अभी भी करोड़ों भारतियों को उम्मीद है की रिलायंस वालों से सबक लेकर शायद बाकि कंपनियां भी अपने दामों में कुछ गिरावट लेकर आये, वरना वो दिन दूर नहीं होगा जब हर घर से आवाज निकलेगी तुम "जियो' हजारों साल...

1 comment: