Wednesday, 28 September 2016

नाच न जाने आँगन टेड़ा..

किसीने सच ही कहा है कि आधा ज्ञान हानिकारक होता है, अगर किसी चीज़ के बारे में पता ही न हो तो उस तरफ चलना ही क्यों? ये तो वही बात हो गयी कि,नाच न जाने आँगन टेड़ा"। हम अक्सर देखते है कि कुछ लोग बिना सोचे समझे ऐसे कदम उठा लेते है जिनके बारे में उन्हें कुछ पता ही नहीं होता, वो ऐसा क्यों कर रहे है?किस लिए कर रहे है और क्या मिलेगा ऐसा करके?
         हम ऐसा इसलिए बोल रहे है कि आज कश्मीर में जो युवा सेना के जवानों पर पत्थर फ़ेंक रहे है उन युवायों को खुद ही नहीं पता की वो ऐसा क्यों कर रहे है। उनकी समझ इतनी नहीं है कि वो इस बात को समझ सके की क्या सही है क्या गलत। जब मीडियाकर्मी ने कश्मीर जाकर इन पत्थरबाजों से बातचीत करी, तो पत्थरबाजों के जवाब सुनके सब चोंक गए। जब पत्थरबाजों से पूछा गया कि वो भारतीय सेना पर पत्थर क्यों फेंक रहे है तो उन युवायों का कहना था कि उन्हें ये नहीं पता की वो पत्थर क्यों फेक रहे है न ही उन्हें ये पता है कि वो किस बात की आज़ादी मांग रहे है। ये बेहद शर्मिंदगी वाली बात है कि जिस देश में हम रह रहे है, जिस धरती पर जन्म लिया जिस देश का खाना हम खाते है उसी देश के खिलाफ आज युवा ज़हर उगल रहा है। कश्मीर में हिंसा को भड़काने वाले आतंकवादी घाटी के युवायों को निशाना बनाके बीएसएफ के जवानों पर हमला कर रहे है। उन्हें ये बात अच्छे से पता है कि घाटी में युवायों को किस तरह से भटका सकते है, कुछ रुपए का लालच देकर वो उनके हाथों पे पत्थर रख रहे है वो बहुत से नासमझ युवा सही गलत को न देखते हुए वो काम कर रहे है जो की देश के खिलाफ है। चौकाने वाली बात ये है कि इन युवायों को उम्र 15 से 22 साल तक की है, कुछ तो अभी स्कूल जाते है। उउन्हें आजादी चाहिए लेकिन किस बात की आजादी ये किसी को नहीं पता, भारत को आजाद हुए तो 70 साल हो गए है , अब कौन की आजादी चाहिए इन्हें? जिन्हें आजादी का मतलब ही नहीं पता उन्हें आजादी आजादी चिल्लाने का भी हक़ नहीं होता, बेवजय चिल्लाना और देश के खिलाफ आवाज उठाना बेहद गलत है।
         मुझे ये बात समझ नहीं आती की कोई पढा-लिखा हुआ इस तरह की बचकानी हरक़तें कैसे कर सकता है, सिर्फ एक दूसरे को देखकर या किसी की दही बातों पे आकर अपने ही देश के खिलाफ होना उनके लिए बड़े शर्म की बात है। कश्मीर कल भी हिंदुस्तान का था, आज भी है और कल भी हिंदुस्तान का ही रहेगा ये बात पूरी दुनिया को पता होना चाहिए खासकर पाकिस्तान को।

No comments:

Post a Comment