
रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी ने इतनी महँगाई के बावजूद तीन महीने के लिए देश भर में 4जी डाटा देने का कारनामा तो कर दिखाया लेकिन इससे किसी भी एक गरीब का भला होगा? क्या वो लोग 4जी डाटा इस्तमाल कर सकेंगे जो दो वक्त की रोटी के मोहताज़ है? बिलकुल भी नहीं क्योंकि गरीबों के लिए क्या 3जी क्या 4जी, उनकी नजर से देखा जाये तो रिलायंस ने सिर्फ अमीरों का भला किया है। निचले वर्ग या गरीब लोगों के लिए ये कोई अच्छा कदम नहीं है , अंबानी साहेब उन्हें डाटा नहीं आटा चाहिए। हमारे देश में हजारों ऐसे लोग है जिनकी कमाई करोड़ों रुपए से भी हजार गुना ज्यादा है , दुनिया के सबसे धनी लोगों में हिंदुस्तान के भी कई चेहरे देखने को मिलते है लेकन यही हिंदुस्तान करोड़ों उन लोगों का भी ही जो बड़ी ही मुश्किल से अपनी जिंदगी को जी रहे है,ना खाने के लिए खाना है, न रहने के लिए घर न ही पढ़ाई के लिए रुपए। ऐसे में वो लोग 4जी डाटा का क्या इस्तमाल करेंगे क्योंकि मोबाइल फ़ोन भी तो नहीं है। काश रिलायंस ग्रुप तीन महीने के लिए गरीब लोगों के लिए कुछ किलो आटा मुफ्त कर देता तो करोड़ों गरीब लोग उन्हें दुवाएं देते। आज भारत में लगभग 10 करोड बच्चे ऐसे है जो स्कूल नही जाते क्योंकि उनके माँ-बाप के पास उन्हें पढ़ाने के लिए रुपए तक नहीं है तो गरीबी से लड़ने के लिए वो बच्चे मजदूरी करते है। ऐसे ही 3 करोड बच्चे वो है जो कुछ घण्टे स्कूल जाते है फिर काम पर निकल जाते है, ये सब उनकी मजबूरियां है क्योंकि उन्हें रोटी चाहिए जो की सिर्फ मजदूरी करके ही तो मिलेगी, ऐसे में अगर 4जी डाटा की जगह 1-1 किलो आटा ही मिल जाता तो उन करोड़ों बच्चों के चेहरों पर जो खुसी होती वो हम कभी बयां नहीं कर सकते। मैं ये नहीं बोल रहा हूं कि गरीबों की तरफ कोई देखता ही नहीं है लेकिन इन्हें वो सब सुविधाएं नहीं मिल पा रही है जो इनकी जिंदगी को कुछ हद तक आसान कर सके। सरकारी और प्राइवेट संस्थाएं अगर कुछ करोड रुपए को ईमानदारी से गरीबों की जिंदगी में लगाये तो कुछ ही सालों में हिंदुस्तान से गरीब शब्द ओझल हो जायेगा।
आज पूरा हिंदुस्तान रिलायंस जियो से प्रभावित है और हो भी क्यों न, इतनी महँगाई में जहाँ हर चीज़ के दाम ऊपर बड़ रहे है ऐसे में तीन महीने तक फ्री 4जी किसी सपने से कम नहीं है। मगर ये भी हमे पता है कि 4जी का लुफ्त गरीब लोग कैसे उठा पाएंगे? काश रिलायंस तीन महीने तक हर गरीब परिवार को 4जी डाटा की जगह आटा देते।
आज पूरा हिंदुस्तान रिलायंस जियो से प्रभावित है और हो भी क्यों न, इतनी महँगाई में जहाँ हर चीज़ के दाम ऊपर बड़ रहे है ऐसे में तीन महीने तक फ्री 4जी किसी सपने से कम नहीं है। मगर ये भी हमे पता है कि 4जी का लुफ्त गरीब लोग कैसे उठा पाएंगे? काश रिलायंस तीन महीने तक हर गरीब परिवार को 4जी डाटा की जगह आटा देते।
No comments:
Post a Comment