Monday, 1 August 2016

सेल्फी का क्रेज़ ...पागलपन या बेहक़ूफी



बड़े ताज्जुब की बात है, एक जमाना था जब इंसान डेंगू,कैंसर जैसी बिमारियों से हारकर अपनी जिन्दगी खोया करते थे, लेकिन आज लोग सेल्फ़ी के चक्कर में अपनी जान खो रहे है। सेल्फ़ी लेने के लिए लोग सावधानियों को अनदेखा करते है और नतीजा उन्हें मौत से चुकाना पड़ता है। इसे सेल्फ़ी के लिए पागलपन कहे या अपनी बेहक़ूफ़ि क्योंकि आजकल बच्चे,बड़े सब सेल्फ़ी लेने के चक्कर में गलती कर बैठते है और अपनी जिंदगी को खतरे में डाल देते है।
           आज से 10 साल पहले तक सेल्फ़ी शब्द इतना प्रचलन में नहीं था लेकिन बीते 3-4 सालों में सेल्फ़ी का क्रेज़ युवाओं के सर चड़कर बोलने लगा है। सबसे पहले ये सेल्फ़ी होती क्या है? सेल्फ़ी मतलब खुद की फ़ोटो खीचना,चाहे मुँह तेडा-मेड़ा करके या बतख जैसा बनाके। सेल्फ़ी लेने के लिए लोग ना जाने क्या क्या बेहक़ूफी करते है। इस तरह के लोगों में कुछ अलग करने की बूख रहती है इसलिए ये सेल्फी अलग अलग तरह से लेते है। कभी बीच रोड में बैठ कर, कभी नदी के किनारे में, कभी झरने के सामने तो कभी ऊँची पहाड़ियों पर। ऐसे खतरे भरे जगहों पर सेल्फ़ी लेना बेहद झोखिम वाला काम है। सेल्फी लेते वक़्त हमारा पूरा ध्यान अपनी फ़ोटो पे होता है, मन में यही चलता है की बस सेल्फ़ी खूबसूरत आये जिसके चलते बहुत बार देखा जाता है की पैर फिसलने से लोगों की जान पे बन आती है। रोजाना सेल्फ़ी के वक़्त हादसों की खबरें आती है लेकिन लोग इसे अनदेखा कर देते है। ताज़ा मामला उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली 20 वर्षीय पूजा का है को भोपाल के स्पोर्ट्स कॉलज में पड़ती थी, सेल्फ़ी लेते वक़्त वो कॉलज के अंदर बने झील में डूब गयी। ये पहला मामला नहीं है की सेल्फी के वक़्त हादसा हुआ हो इससे पहले भी बहुत से केस ऐसे आ चुके है।जानकार हैरानी जरूर होगी कि पिछले 5 सालों में सिर्फ भारत में ही सेल्फ़ी के चक्कर में लगभग 200-300 लोगों की जान गयी है, जिसमे से 90 प्रतिशत केस में मौत सेल्फी लेते हुए पैर फिसलने से हुयी है। आजकल सेल्फ़ी का क्रेज़ बेहद बड़ चुका है खासकर युवाओं में। नई नई जगहों पर सेल्फ़ी लेना किसे पसंद नहीं है लेकिन इसके साथ साथ हमे अपनी सुरक्षा भी देखने की जरूरत है।
            सेल्फ़ी और लड़कियों का तो बेहद गेहरा रिश्ता है। सेल्फ़ी लेकर फेसबुक पर शेयर करना और उसपे पाउट का तड़का भले ही हर लड़के को भाता हो, लेकिन सभी को इस बात पे भी गौर करने की जरूरत है कि सेल्फ़ी के लिए जिंदगी को दाव पे ना लगाये, अपनी सुरक्षा और सावधानियों को पहले अपनाये।

3 comments: