हमे तो फेसबुक ने लूटा,गैरों में कहाँ दम था... माना जाता है की टेक्नोलॉजी ने आज के दौर में सब कुछ आसान कर दिया है। हजारों चीज़ दी है हमे टेक्नोलॉजी ने, उन्ही में से एक है फेसबुक। फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साईट है जो कि 2008 में भारत आया था, और 2016 तक भारत में इसके लगभग 70 करोड़ यूज़र्स है। आजकल फेसबुक ही यूथ के लिए सब कुछ है। उनकी आन मान और शान।
आजकल बच्चे पड़ना लिखना बाद में सीखते है पहले फेसबुक चलाना जानते है। नए नए दोस्त बनाना, फ़ोटोज़ शेयर करना, बातें करना ये सब आज कल फेसबुक की वजय से ही मुमकिन हो पाया है। फेसबुक के माध्यम से हम दूर देशों में बेठे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बातचीत कर सकते है। लेकिन ऐसा नहीं है की इसके सिर्फ फायदे ही है। ये जितना फायदेमन्द है उतना ही नुकसानदायक भी। आजकल फेसबुक दो तरीके से यूज़ हो रहे है। पहला बातचीत और फ़ोटो शेयर करने के लिए और दूसरा साइबर क्राइम के लिए। फेसबुक में आज बहुत सरे गुनाह भी हो रहे है,उन्ही में से एक है साइबर क्राइम। इसमें इंटरनेट के माध्यम से जो जो गुनाह होते है वो ही इसमें आते है। जैसे ही हैकिंग, ब्लैकमेलिंग और फ्रोड केस। अक्सर हम टेलीविज़न और न्यूसपेपर में पड़ते है की किस तरह टीनएजर्स इंटरनेट के जरिये गलत काम में पद जाते है और गुमराह हो जाते है। बहुत बार लड़कियों की तस्वीरों को एडिट करके उन्हें गलत तरीके से शेयर कर दिया जाता है या कभी किसी की प्राइवेट वीडियो को फेसबुक पे अपलोड कर दिया जाता है। ये सब साइबर क्राइम होते है। आपको जानकर बेहद हैरानी होगी की साइबर क्राइम में पकड़े गए गुनहगारों में से 90% स्कूल और कॉलज में पढ़ने वाले स्टूडेंट होते है। क्योंकि इसी उम्र में बच्चे सबसे ज्यादा इन चीजों की तरफ अट्रैक्ट होते है।
फेसबुक एक और चीज के लिए बेहद फेमस है। वो है रिश्ते करवाने में। आजकल 85 प्रतिशत यूथ की gf-bf फेसबुक के माध्यम से ही बनते है। फेसबुक में दिन रात दोस्तों से बातें करना, नयी नयी फ़ोटोज़ और सेल्फी को अपलोड करना, लाइक और कमेंट करना किसे पसंद नहीं है। ऐसे में रोजाना नए नए दोस्त बनते है, और उनसे बातें शुरू हो जाती है। फेसबुक को सिर्फ सूचनाएं और बातों के लिए बनाया गया था लेकिन किसे मालूम था की फेसबुक एक समय में युवाओं को गुमराह करने में भी साथ देगा। फेसबुक बेहद खास और काम की चीज है ऐसे में इसका सही इस्तमाल करना सबको आना चाहिए। फेसबुक में ना किसी पे जल्दी विस्वास करे और ना ही किसी को अपना पासवर्ड बताये क्योंकि हमारी एक छोटी की गलती सब कुछ बर्बाद कर सकती है।
फेसबुक एक और चीज के लिए बेहद फेमस है। वो है रिश्ते करवाने में। आजकल 85 प्रतिशत यूथ की gf-bf फेसबुक के माध्यम से ही बनते है। फेसबुक में दिन रात दोस्तों से बातें करना, नयी नयी फ़ोटोज़ और सेल्फी को अपलोड करना, लाइक और कमेंट करना किसे पसंद नहीं है। ऐसे में रोजाना नए नए दोस्त बनते है, और उनसे बातें शुरू हो जाती है। फेसबुक को सिर्फ सूचनाएं और बातों के लिए बनाया गया था लेकिन किसे मालूम था की फेसबुक एक समय में युवाओं को गुमराह करने में भी साथ देगा। फेसबुक बेहद खास और काम की चीज है ऐसे में इसका सही इस्तमाल करना सबको आना चाहिए। फेसबुक में ना किसी पे जल्दी विस्वास करे और ना ही किसी को अपना पासवर्ड बताये क्योंकि हमारी एक छोटी की गलती सब कुछ बर्बाद कर सकती है।
No comments:
Post a Comment