Saturday, 13 August 2016

वक़्त वक़्त की बात है...

कहते है वक़्त सबसे ज्यादा बलवान होता है,इसके आगे कुछ नहीं टिकता, जिसके साथ उसका वक़्त है वो भग्यशाली कहलाता है। किसी ने बिलकुल सही बात कही है कि वक़्त से दोस्ती कर लो क्योंकि दुश्मनी तो बहुत महंगी पड़ सकती है। और वो मुहावरा तो सबको याद ही होगा कि " काल करे सो आज कर आज करे सो अब" मतलब साफ़ है की हर काम को सही वक़्त पे करना चाहिए। किसी भी इंसान को आगे और पीछे करने में सबसे ज्यादा हाथ वक़्त का ही होता है। वक़्त सही हो तो इंसान दुनिया पे राज करता है और वक़्त खराब हो तो ऊँठ पे बेठे हुए इंसान को भी कुत्ता काट लेता है। 
      कहते है आने वाला वक़्त किसी ने भी नहीं देख रखा है, आज जो हमारे पास नहीं है वो शायद कल हमे मिल जाये और जो आज हमारे पास है वो शायद कल तक हमारा न रहे। हम सबको वक़्त की कीमत पता है शायद यही कारण है की हमे बचपन से ये बताया जाता है की वक़्त सबसे बलवान होता है हमे उसका सही उपयोग करना चाहिए।
        माना जाता है की वक़्त पर किसी का ज़ोर नहीं हॉट, ये लगातार चलता रहता है, ना किसी के लिए रुकता है न ही वापस आता है। ये तो सागर की लहरों की तरह है जो किसी का इन्तजार नहीं करता। वक़्त के साथ-साथ एक छोटा बच्चा बड़ा हो जाता है और फिर वक़्त के साथ-साथ इस दुनिया को छोड़ के चला जाता है। लेकिन वक़्त सबके लिए एक जैसा नहीं होता जो इसका साथ देता है बस वक़्त भी उसी का साथ देता है। रामायण काल में रावण को सबसे बुद्धिमान माना जाता था तब उसमे घमंड आ गया था की वो ही इस धरती पे सबसे ज्यादा शक्तिशाली और बुद्धिमान है। लेकिन वक़्त के साथ साथ उसका घमंड और साम्राज्य दोनों नष्ट हो गए। किसी इंसान का आज बहुत बुरा है लेकिन हो सकता है की आने वाला वक़्त उसके लिए ऐसा कल लेकर आये की उसकी सारी परेशानियाँ ठीक हो जाये।
      जब हमे चोट लगती है तो बहुत दर्द होता है लेकिन वक़्त के साथ साथ वो दर्द और घाव दोनों भर जाते है। जब हमारा कोई हमसे बहुत दूर चला जाता है तो दिन-रात हमे उसकी याद आती है, लेकिन वक़्त अपने साथ सब कुछ लेकर चला जाता है, वक़्त के साथ साथ हम भी उस परिस्थिति में ढल जाते है। यही तो असल ताक़त है वक़्त की , कि ये धीरे-धीरे सरे घाव, दर्द को भर देता है। इंसान को हमेसा वक़्त की कदर करनी चाहिए क्योंकि वक़्त का साथ होना बेहद जरुरी है। अगर हमारा वक़्त ही हमारे साथ नहीं है तो समज लीजिये की कुछ साथ नहीं है। 

No comments:

Post a Comment