आजकल एक नाम सबके कानों में सुनाई दे रहा है, GST बिल। क्या है ये GST बिल जिसके लिए राज्यसभा में इतना हंगामा हुआ, जिसका इन्तजार करोड़ो भारतीय कर रहे थे। GST मतलब गुड्स एंड सर्विस टैक्स। ये बेहद खास बिल माना जा रहा है जिसे अरुण जेटली जी ने भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में प्रस्तुत किया । GST बिल अर्थव्यवस्था की दिशा में क्रन्तिकारी कदम है जिसका इन्तजार पिछले 17 सालों से हो रहा था लेकिन अब ये बिल पास हो चुका है।
अभी तक राज्यों में अलग-अलग स्थानीय टैक्स लगाया जाता है, जिससे कार अौर पेट्रोल का मूल्य हर राज्य में
अलग-अलग होता है,कई सामानों की कीमत विभिन्न राज्यों में अलग अलग होती है। परंतु जीएसटी बिल लागू होने के बाद ऐसा नहीं होगा। प्रत्येक उत्पाद या वस्तुओं पर लगने वाले टैक्स में केंद्र और राज्यों को बराबर भाग मिलेगा। इससे पूरे देश में एक प्रोडक्ट लगभग एक जैसी ही कीमत पर मिलेगा और पहले से सस्ता मिलेगा। व्यापारियों को अब अपना सामान एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाने में कोई परेशानी नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि अब एक ही तरह का टैक्स पड़ेगा। अभी तक भारत में सेंट्रल सेल्स टैक्स, वैट, मनोरंजन, एक्साइज़ और लग्जरी जैसे 20 टैक्स लगा करते थे लेकिन अब सर्फ एक ही टैक्स लगेगा जो कि 18% होगा और इसका नाम है GST।
अभी तक 165 देशों में GST लागू है, अब भारत में GST लागू हो चूका है और भारत 166वा देश बन चुका है जो GST के अंतर्गत आता है। अमेरिका में 14%GST लगता है तो वहीँ पाकिस्तान में भी 18 % का GST लागु है। GST बिल लागू होने के बाद अब हाउस और कार जैसी चीजों में राहत मिल सकती है। क्योंकि अभी तक अनेक तरह के टैक्स लगते थे लेकिन अब सिर्फ GST लगेगा जिसका मतलब इन चीजों में 45 हजार रुपए तक छूट मिल सकती है। कुल मिलके बात ये है की GST बिल से महंगाई से कुछ हद तक तो राहत मिल सकती है, भले ही आम जनता को बिल लागू होने के कुछ समय तक महंगाई से सामना करना पड़े लेकिन ये बिल बहुत सी चेजों में राहत दे सकता है।
अलग-अलग होता है,कई सामानों की कीमत विभिन्न राज्यों में अलग अलग होती है। परंतु जीएसटी बिल लागू होने के बाद ऐसा नहीं होगा। प्रत्येक उत्पाद या वस्तुओं पर लगने वाले टैक्स में केंद्र और राज्यों को बराबर भाग मिलेगा। इससे पूरे देश में एक प्रोडक्ट लगभग एक जैसी ही कीमत पर मिलेगा और पहले से सस्ता मिलेगा। व्यापारियों को अब अपना सामान एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाने में कोई परेशानी नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि अब एक ही तरह का टैक्स पड़ेगा। अभी तक भारत में सेंट्रल सेल्स टैक्स, वैट, मनोरंजन, एक्साइज़ और लग्जरी जैसे 20 टैक्स लगा करते थे लेकिन अब सर्फ एक ही टैक्स लगेगा जो कि 18% होगा और इसका नाम है GST।
अभी तक 165 देशों में GST लागू है, अब भारत में GST लागू हो चूका है और भारत 166वा देश बन चुका है जो GST के अंतर्गत आता है। अमेरिका में 14%GST लगता है तो वहीँ पाकिस्तान में भी 18 % का GST लागु है। GST बिल लागू होने के बाद अब हाउस और कार जैसी चीजों में राहत मिल सकती है। क्योंकि अभी तक अनेक तरह के टैक्स लगते थे लेकिन अब सिर्फ GST लगेगा जिसका मतलब इन चीजों में 45 हजार रुपए तक छूट मिल सकती है। कुल मिलके बात ये है की GST बिल से महंगाई से कुछ हद तक तो राहत मिल सकती है, भले ही आम जनता को बिल लागू होने के कुछ समय तक महंगाई से सामना करना पड़े लेकिन ये बिल बहुत सी चेजों में राहत दे सकता है।
No comments:
Post a Comment