Wednesday, 23 November 2016

ये पाकिस्तान है..कभी नहीं सुधरेगा

किसी ने बिलकुल सही कहा है कि पाकिस्तान अब एक मुल्क नहीं रहा, बल्कि एक ऐसा देश बन चूका है जो सिर्फ आतंकवाद को बढ़ावा देता है और आतंकवाद का ही गुण-गान करता है. ये अब इंसानियत का पाठ भूल चुका है और हैवानों की सेना तैयार कर रहा है. पाकिस्तान सेना ने एक बार फिर भारतीय जवान के शव के साथ बर्बरता करके ये साबित कर दिया की उनके अंदर का इंसान मर चुका है.
           भारत-पाकिस्तान की लड़ाई काफी सालों से चलती आ रही है जिसमे अभी तक दोनों देशों के हजारों-लाखों जवानों ने अपनी जान खोई है लेकिन इन दोनों मुल्कों में फिलहाल दोस्ती दूर दूर तक नहीं दिख रही है. पाकिस्तान को आज हम आतंकवादियों का मुल्क कहे तो ये बिलकुल भी गलत नहीं होगा क्योंकि पाकिस्तान आतंकवाद का सहारा लेकर कश्मीर को जीतने की जत्तोजहत कर रहा है. जैसे हम पाकिस्तानी सेना को गलत बता रहे है वैसे ही पाकिस्तान में लोग भारतीय सेना को गलत बात रहे होंगे लेकिन सच्चाई ये है कि ये दोनों सेना एक दूसरे से बेहद अलग है. आज एक बार फिर पाकिस्तानी सेना द्वारा एक भारतीय शहीद जवान जिसका नाम प्रभु सिंह था, उनके शव के साथ अमानवता की गई ये पुरे पाकिस्तान के लिए बहुत शर्म की बात है क्योंकि किसी जवान के शव के साथ बर्बरता करना कहाँ सही है? ऐसे घिनोने काम सिर्फ पाकिस्तान ही कर सकती है, ये पहला मामला नहीं है इससे पहले 2013 में भी दो भारतीय जवानों के साथ बर्बरता की गई, पाकितानी सेना द्वारा इन दो जवानों के सर को काट कर अलग कर दिया गया, बात करे 2011, 2004 में भी पाकिस्तान ने ये घिनोना काम किया, इतने सालों में तो एक हैवान भी शायद इंसानियत समझ जाता है लेकिन पाकिस्तान ने तो कसम खा रही है कि वो नहीं बदलेगा. पाकिस्तान कहता है कि उनकी सेना हमेसा अपने मुल्क के लिए काम करती है और शांति फैलाना जानती है लेकिन सच्चाई ये है कि पाकिस्तान तो खुद कभी अपने जवानों का नहीं हुआ तो वो दूसरों की तकलीफ़ क्या समझेगा. भारत-पाकितान युद्ध के दौरान जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के जवानों को मार गिराया था तब पाकिस्तान ने अपने ही जवानों के शव को नहीं उठाया, उन्हें अपने ही जवानों के शव उठाने में शर्म आ रही थी, तब हिंदुस्तानी सेना ने पूरे सम्मान के साथ पाकिस्तानी जवानों के शव को पाकिस्तान पहुँचाया. ये है भारतीय सेना जो अपनों के साथ साथ दूसरों के दर्द को भी महसूस करना जानती है इर पाकिस्तान सिर्फ आतंकवाद फैलाना जानता है उन्हें बाकि कुछ और नहीं चाहिए.
        जब से भारतीय सेना ने सर्जीकल स्ट्राइक की है तब से   पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, यही कारण है कि पाकिस्तान ने BAT(बॉर्डर एक्शन टीम) नाम की एक स्पेशल फाॅर्स तैयार की है जो सिर्फ पेट्रोलियम करते भारतीय सेना तो अपना निशाना बनाते है और उन्हें शव के साथ बर्बरता करते है. इस समय पाकिस्तान ने उस फाॅर्स में 700 नए कमांडो और आतंकवादीयों को शामिल किया है. पाकिस्तान हर तरह से भारतीय सेना को नुक्सान पहुँचाना चाहता है यही कारण है कि वो अपनी हरकतों से बाज़ आता नहीं दिख रहा, मगर हिंदुस्तानी फ़ौज ये अच्छे से जानती है कि इन आतंकवादियों का सफाया कैसे किया जाता है. भारतीय सेना पाकिस्तान के सुधरने का इन्तजार नहीं कर रही है क्योंकि सबको पता है कि ये पाकिस्तान है..कभी नहीं सुधरेगा।

No comments:

Post a Comment