Friday, 11 November 2016

सरकार के फैसले में फंसा आम आदमी...

मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले से बाद से ही पूरे देश में 500 और 1000 के नोट बदलवाने की होड़ मची हुई है, और जिस 100 के नोट को कल तक छोटा समझा जाता था आज उसके लिए हर कोई 5-5 घंटे बैंक और एटीएम के दर पे खड़ा होता दिखाई दे रहा है. आज हर किसीको छोटे नोट की कीमत समझ आने लगी है क्योंकि बड़े नोट अब मात्र एक कागज़ का टुकड़ा रह गए है. 
          भारत सरकार के अचानक लिए इस फ़ैसले ने पिछले 2-3 दिनों में आम जनता को बहुत परेशानियों का सामना करने पर मजबूर कर दिया है, और बहुत कुछ सिखा भी दिया है, पहली बात जिस किसी के पास भी गलत कमाई का पैसा है अब उस पे आयकर विभाग की नज़र जमी हुई है और दूसरी बात लोगों को ये समझ में आई है कि कोई भी नोट छोटा-बड़ा नहीं होता। भारत से काला धन को हटाने के लिए ये कदम बेहद आवश्यक था,और इस फैसले से जल्द ही काली कमाई एक- एक कर के बाहर निकलेगी लेकिन कहीं न कहीं अचानक लिए इस फैसले से आम जनता को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है ख़ासकर उन लोगों का ज्यादा दिक्केतें हो रही है जिनके घर शादी या किसी तरह का कार्यक्रम है क्योंकि इस वक़्त न उनके पास नगद रुपए है न ही एटीएम से ज्यादा रुपए निकल पा रहे है ऐसे में शादी जैसे कार्यक्रम में कुछ काम नहीं हो पा रहा है. सिर्फ दिल्ली में ही आगामी 7 दिनों में 34 हज़ार शादियां है लेकिन अभी तक किसी भी कार्यक्रम की तैयारी शुरू नहीं हो पा रही है. लाखों रुपए होने के बावजूद जेब में एक रुपए तक नहीं है, शादी की तैयारी हो चुकी है लेकिन शहनाई नहीं बज रही है, इसके अलावा रोज़ाना देखा जा रहा है कि सुबह से ही बैंकों के बाहर लोगों की लंबी लम्बी लाइने लगनी शुरू हो जाती है, लगातार इस तरह की भीड़ से लोगों को तो परेशानी हो ही रही है साथ ही साथ बहुत से जगहों पर जाम की स्तिथि बनती नजऱ आ रही है. हमने कुछ लोगों से इस बारे में बात की तो लोगों का जवाब सुनकर काफी अच्छा लगा, लोगों की माने तो वो मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत कर रहे है और सरकार का ये कदम काफी सराहनीय माना जा रहा है. लेकिन दूसरी तरफ सच्चाई ये भी दिख रही है कि आम जनता के लिए सरकार ने कोई ऐसी तैयारियां नहीं की जिससे आम लोगों को कम से कम दिक्कत हो, ऐतिहासिक फैसला हो सुना डाला लेकिन फंस गया आम आदमी.
        ये काफी अच्छी बात है कि जिस व्यक्ति ने देश के हित में एक कदम उठाया है तो आम लोग भी उनके फैसले से खुश है लेकिन लाखों लोगों को सुबह से शाम तक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है , कहीं शादी रुकी हुई है तो कहीं लोग दो वक़्त का खाना भी नहीं खा पा रहे है, इसके लिए सरकार को पहले से सोचना चाहिए था..

No comments:

Post a Comment