
आज दिव्यांग बच्चे हो या युवा हर कोई अब इस समाज को समझ रहा है और हर छेत्र में आम युवायों की तरह आगे बढ़ रहा है, ऋषिकेश में एक स्पेशल स्कूल है जिसमे बहुत सारे दिव्यांग बच्चे पढ़ाई करते है और उन्हें वहां आम बच्चों की तरह सिखाया जाता है और समाज में खड़े होने के काबिल बनाया जाता है, यहाँ से बच्चे पढ़-लिखकर अब आम जिंदगी गुजार रहे है. ऐसे ही बहुत से स्कूल हमारे देश में हैं, जो शारीरिक रूप से कमज़ोर बच्चों को नई जिंदगी देने का काम कर रहे है, हम सबने इस साल रियो पैरालंपिक में भारत का प्रदर्शन देखा, रिओ पेरालंपिक में भारतीय एथलीट ने कमाल का प्रदर्शन करके ये साबित कर दिया की हम किसी से कम नहीं..हमारे देश में अजीब सी परंपरा है यहाँ सिर्फ उन्हीं लोगों को पूछा जाता है जो बिलकुल ठीक-ठाक होते है क्योंकि हमारी सोच है कि जो शारीरिक रूप से कमजोर है तो वो और क्या कर सकते है। यही सोच को बदलने की जरूरत है, अगर हम थोड़ी सोच को बढ़ाकर दिव्यगों के लिए थोड़ा आगे आए तो इनको नई जिंदगी मिल सकती है और हमारे देश का विकास भी होगा. एक अच्छी बात ये भी है कि सरकार अब इनकी तरह ध्यान दे रही है और इनके लिए अनेकों कदम उठाये जा रहे है, इससे इनका बहुत भला होगा बस अब जरुरत है आम लोगों को इनके साथ देने की, लेकिन एक बात याद रखने लायक है कि इनको दया नहीं साथ चाहिए, आपका साथ..हम सब का साथ..
PikoTieti's Titanium Network Surf freely | Tioga Art
ReplyDeleteBuy titanium belly rings PikoTieti's Titanium Network Surf freely | Tioga Art. At oakley titanium glasses the men\'s titanium wedding bands front titanium for sale desk of the Tioga Art titanium gravel bike Museum.