Saturday, 22 October 2016

फिर कुल्हाड़ी पर पैर मार रहा पाकिस्तान..

पाकिस्तान इस वक़्त दिमाग से कुछ काम नही कर रहा है,वो बस हर तरह से भारत को नुक्सान पहुँचना जानता है चाहे इसके लिए उसे अपने ही मुल्क के लोगों से लड़ना पड़े. अब उसने फिर एक ऐसा कदम उठा लिया है जिससे उसे ही नुक्सान झेलना पड़ सकता है, भारत से नाराज़गी इस क़दर है की पाकिस्तान सरकार ने अब पाकिस्तान में हर भारतीय चैनेल के प्रसारण पर रोक लगा दी है और अगर कोई ब्रॉडकास्टिंग कंपनी इसका उलंघन करती पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। 
          इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है, ऐसे मैं पाकिस्तान हर तरीका अपनाने की कोशिश कर रहा है जिससे भारत को कोई न कोई नुक्सान हो लेकिन ये कदम पाकिस्तान को ही भारी पड़ सकता है क्योंकि 20 करोड़ की जनसंख्या वाले पाकिस्तान मैं हर कोई हिन्दुस्तानी फिल्मों और सीरियल्स का दीवाना है. पाकिस्तान में अभी तक रोजाना सिर्फ 3 घंटे ही विदेसी कार्यक्रमों को दिए जाते थे लेकिन भारतीय फिल्मों ओर नाटकों की लोकप्रियता को देखते हुए पाकिस्तान में भारत के सीरियल्स का रिपीट टैलीकास्ट किया जाता है यानी की पाकिस्तान की आवाम को हिन्दुस्तानी सीरियल्स काफ़ी पसंद है तो अब पाकिस्तानी सरकार वहां की आवाम से कैसे समझोता करता है ये जल्द ही पता चल जायेगा.अब बात करे फिल्मों की तो बात हैरान करने वाली है कि पाकिस्तान मैं सबसे ज्यादा भारतीय फिल्में दिखाई जाती है ओर वहां इन्हें बहुत सराया जाता है। पाकिस्तान में मनोरंजन का 75 प्रतिशत कारोबार भारतीय फिल्मों की वजय से होता है बाकी 25 प्रतिशत पाकिस्तानी फिल्मों का होता है. आंकड़ों की तरफ देखे तो एक सिनेमाघर का मालिक अगर 100 रुपए कमाता है तो उसमें से 75 से 80 रुपए भारतीय फिल्मों की बिक्री की वजय से होता है। पाकिस्तान की अभी तक की सबसे कमाई वाली फिल्म ने पहले दिन मैं 1.6करोड़ का करोबार किया था, जबकि सलमान खान की सुल्तान ने पाकिस्तान मैं पहले दिन 3.4 करोड़ का करोबार किया, आंकड़े भी यही बयां कर रहे है की पाकिस्तान में भारतीय फिल्में ओर सरीअलस कितने लोकप्रिय है. पाकिस्तान से बहुत से कलाकार भारत मैं आकर बॉलीवुड मैं अपनी किस्मत आजमाते है, यहां जब उन्हें काम मिलता है वो तब पाकिस्तान में उन्हें जाना जाता है.
       पाकिस्तान की जनता भारतीय गानों की भी बहुत शौकीन है और वहां के बच्चों में "छोटा भीम" बहुत लोकप्रिय है, अगर पाकिस्तान भारत से इन चीजों को बंद करके बदला लेने जा रहा है तो पाकिस्तान को एक बार फिर सोचना चाहिए क्योंकि कहीं न कहीं वो अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मार रहा है जिसमे नुकसान सिर्फ पाकिस्तान का ही होगा।

No comments:

Post a Comment