Monday, 17 October 2016

आजकल सबकुछ ऑनलाइन..

पिछले 5-6 सालों में ख़रीदारी करने का स्वरूप बिलकुल ही बदल गया है, कभी बाज़ार में जाकर दिन भर 15-20 दुकानों में अच्छे से जांच परखकर समान लेते हुए लोग दिखते थे लेकिन आज सबकुछ ऑनलाइन हो चूका है। ऑनलाइन शॉपिंग का मतलब है घर बैठे इंटरनेट के जरिए समान को ऑर्डर करना। 
          ऑनलाइन शॉपिंग का प्रचलन सन 1990 से शुरू हुआ तब ये इतना ज़्यादा फायेदेमंद साबित नहीं हो पाया था लेकिन इंटरनेट की जबरदस्त मांग और बढ़ोतरी के चलते 2000 तक ऑनलाइन शॉपिंग का ग्राफ़ ऊपर बढ़ता गया और आज ऑनलाइन शॉपिंग से हर कोई जुड़ा है। आज बहुत सी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी, जैसे स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, ईबे लोगों के लिए आ चुकी है जो हर वक़्त उपभोगतायों को आकर्षित करती है। ख़ासकर आजकल क्योंकि इनदिनों त्योहारों का समय में ऐसे में ऑनलाइन कंपनियां लगातार आकर्षक डिस्काउंट के साथ समान बेच रही है और ग्राहक भी इनको काफी हद तक पसन्द करते है। इन दिनों दिवाली सेल का बोलबाला है, दिवाली भारत की सबसे ख़ास त्याहारों में से एक है ऐसे में लोग भी इस त्यौहार को यादगार बनाने के लिए बहुत सी शॉपिंग किया करते है चाहे कपड़े लेने हो या घर का कोई समान इससे अच्छा मौका लोगों के पास नहीं होता यही कारण है कि हर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अपने ग्राहकों के लिए दिवाली ऑफर्स लेकर आती है जिनके अंतर्गत ग्राहकों को अच्छे कीमत वाले समान पर अच्छा डिस्काउंट मिलता है। खासकर इलेक्ट्रॉनिक चीजों जैसे टेलीविज़न, मोबाइल फ़ोन और फ़्रिज जैसे उपकरणों पर ज्यादा डिस्काउंट होता है, हर साल त्योहारों के समय पर ऑनलाइन कंपिनियों को करोड़ों का फ़ायदा होता है। एक तरफ ऑनलाइन सर्विस शुरू होने से ग्राहकों को फायदा पहुँच रहा है तो वहीँ दूसरी तरह दुकानदारों को इससे घाटे का सौदा करना पड़ रहा है क्योंकि ग्राहकों को तो ऑनलाइन कॉम्पिनियां पहले ही आकर्षित डिस्काउंट देदेती है तो दुकानदारों से कौन भला समान खरीदेगा? ययही कारण है कि ऑफलाइन शॉप हमेसा ऑनलाइन कंपिनियों के खिलाफ रहते है। ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड आज सर चड़कर बोल रहा है ऐसे में लोगों को कुछ बातों का हमेसा ध्यान रखना चाहिए की जिस ऑनलाइन कंपनी से वो हजारों का समान खरीद रहे है वो सुरक्षित हो, उसमे कोई धोखाधड़ी या गोलमाल न हो क्योंकि बहुत बार देखा गया है की ऑनलाइन शॉपिंग के चकजर में लोगों को ठगी का शिकार होना पड़ा है।
           आजकल ऑनलाइन शॉपिंग ने हमारे खरीदने की सोच को बड़ा दिया है, एक जगह पर ही अब हजारों ब्रांड के समान उपलब्ध होने से हम इनकी तरफ आँख बंद करने भरोसा करने लगे है। ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए हमेसा सुरक्षा बरते वरना परिणाम बहुत शर्मनाक हो सकता है।

No comments:

Post a Comment