
फरबरी का माह भले भी बाकि राज्यों के लिए खुशनुमा मौसम लेकर आये लेकिन उत्तराखंड में स्तिथि कुछ और देखने को मिलती है। उत्तराखंड में आगामी दिनों में मौसम करवट बदल सकता है, मैदानी इलाकों में बारिश तो पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी हो सकती है ऐसे में मतदान केंद्रों पर प्रशाशन ने अपनी नजऱ पैनी कर दी है। प्रशाशन भी इस बात से अवगत है कि कुछ छेत्रों में भारी बर्फ़बारी से लोगों को मतदान केंद्रों तक पहुँचने में काफी दिक्कत आ सकती है ऐसे में प्रशाशन ने भी अपनी तरफ से कमर कस ली है लेकिन वो इन परिस्थितियों से कैसे निपटेंगे ये तो वक्त आने पर ही पता चल सकेगा।मौसम का मिज़ाज देखा जाये तो इस साल शुरुवात से ही उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों में जमकर बर्फ़बारी हुई है जो की पर्यटन के लिहाज़ से अच्छी खबर है लेकिन चुनाव को देखते हुए बर्फ़बारी प्रशाशन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। कुछ मतदान केंद जहाँ स्तिथ है वहां 4 से 6 फ़ीट तक बर्फ गिरती है और इस वक़्त भी बहुत जगहों पर बर्फ़बारी हो रही है। पंजाब और गोवा में तो इलेक्शन शांतिपूर्ण तरीके से हो गए अब उत्तराखंड,यूपी, मणिपुर की बारी है। मौसम मेहरबान हुआ तो उत्तराखंड और मणिपुर में भी चुनाव सही ढंग से खत्म हो जायेंगे।
No comments:
Post a Comment