नए साल के बाद अब वक्त है इलेक्शन का, एक तरफ जनवरी में पारा बिलकुल नीचे है तो वहीँ राजनीती पारा गरमाया हुआ है क्योंकि ये समय है इलेक्शन का, अलग-अलग पार्टियों का। हम स्कूल से पढ़ते आये है कि वोट देना हमारा अधिकार है और इसका सही तरीके से इस्तमाल करना चाहिए वरना नुक्सान हमेसा आम लोगों का ही होगा, अब फिर से इलेक्शन आने वाले है, हमारे पास एक मौका आ गया है सरकार को बदलने का। अपने वोट का सही तरह से इस्तमाल करके हम काम करने वाली सरकार को विजय बना सकते है न की उन पार्टियों को जो सिर्फ सत्ता की सीट पर राजनीती की रोटियां सेखे।
लेकिन हम अपने वोट का सही इस्तमाल कैसे करें? हमारे देश में एक चीज की बहुत चलती है वो है पैसा। पैसा है तो मान लो की सब कुछ है, इसी बात का फायदा उठाकर बहुत से राजनेता गरीब लोगों से वोट खरीद लेती है और सरकार बना देती है। हमे ये बात समझ लेनी चाहिए की एक-दो हजार रुपए के लिए हम अपने 5 साल बर्बाद न करे क्योंकि हमारे एक गलत वोट से हमारे साथ साथ देश का भी विनाश हो सकता है। एक पहलु ये भी है कि जिन लोगों के पास बिलकुल रुपए नहीं है उन्हें अगर कोई दो हजार रुपए देदे तो वो क्यों न ले? बात भी ठीक है। लेकिन जरा सोचिए कि अगर कोई गलत पार्टी जीत जाती है तो क्या वो आपको पूछेगी? आपके हित में काम करेगी शायद नहीं क्योंकि उन्हें तो अपना उल्लू सीधा करना है और उसके लिए वो किसी भी हद तक जा सकती है, आप अपना वोट ऐसे लोगों के लिए बर्बाद न करे। यही सही समय है जरा सोचिए और सोच समझकर अपना वोट दीजिये, बहुत बात देखा गया है कि कुछ लोग वोट ही नहीं डालते, ये बेहद गलत बात है क्योंकि आप अपने अधिकारों का इस्तेमाल नहीं कर रहे है, फिर बाद में आप लोग ही नेताओं के पुतले फूंकते है, उनके खिलाफ नारेबाज़ी करते है, ऐसा कुछ न करना पड़े इसके लिए आपको सही उम्मीदवार को वोट देना होगा न की उसे जो आपको खरीदना चाहता हो। याद रखिये देश का विकास सिर्फ तब होगा जब आप उसमे भागेदारी देंगे क्योंकि ये देश हमारा है हम सबका है।
लेकिन हम अपने वोट का सही इस्तमाल कैसे करें? हमारे देश में एक चीज की बहुत चलती है वो है पैसा। पैसा है तो मान लो की सब कुछ है, इसी बात का फायदा उठाकर बहुत से राजनेता गरीब लोगों से वोट खरीद लेती है और सरकार बना देती है। हमे ये बात समझ लेनी चाहिए की एक-दो हजार रुपए के लिए हम अपने 5 साल बर्बाद न करे क्योंकि हमारे एक गलत वोट से हमारे साथ साथ देश का भी विनाश हो सकता है। एक पहलु ये भी है कि जिन लोगों के पास बिलकुल रुपए नहीं है उन्हें अगर कोई दो हजार रुपए देदे तो वो क्यों न ले? बात भी ठीक है। लेकिन जरा सोचिए कि अगर कोई गलत पार्टी जीत जाती है तो क्या वो आपको पूछेगी? आपके हित में काम करेगी शायद नहीं क्योंकि उन्हें तो अपना उल्लू सीधा करना है और उसके लिए वो किसी भी हद तक जा सकती है, आप अपना वोट ऐसे लोगों के लिए बर्बाद न करे। यही सही समय है जरा सोचिए और सोच समझकर अपना वोट दीजिये, बहुत बात देखा गया है कि कुछ लोग वोट ही नहीं डालते, ये बेहद गलत बात है क्योंकि आप अपने अधिकारों का इस्तेमाल नहीं कर रहे है, फिर बाद में आप लोग ही नेताओं के पुतले फूंकते है, उनके खिलाफ नारेबाज़ी करते है, ऐसा कुछ न करना पड़े इसके लिए आपको सही उम्मीदवार को वोट देना होगा न की उसे जो आपको खरीदना चाहता हो। याद रखिये देश का विकास सिर्फ तब होगा जब आप उसमे भागेदारी देंगे क्योंकि ये देश हमारा है हम सबका है।
No comments:
Post a Comment