
बीएसएफ के जवान दक्षिण भारत से लेकर कश्मीर और कारगिल तक तैनात रहते है, बेहद संवेदनशील और दुर्गम परिस्थितियों में बीएसएफ के जवान दुश्मनों को मुह तोड़ जवाब देने के लिए खड़े रहते है,एक तरफ ये जवान इतनी मुश्किल भरी जिंदगी जीते है और बदले में उन्हें अच्छा खाना तक नसीब नहीं होता। ये हम सबके लिए बड़े शर्म की बात है,की आज एक जवान ने प्रधानमंत्री से दर्द भरी अपील की है कि उन्हें दो वक्त का अच्छा खाना भी नहीं मिलता, नाश्ते में एक परांठा मिलता है वो भी जला हुआ और दिन-रात में सिर्फ हल्दी वाली दाल। सुननेमें ही शर्मिंदगी महसूस होती है कि कैसा देश है हमारा,जो हमारे दुश्मनों की गोलियां तक झेलते है उनके लिए हमारा देश कुछ नहीं कर पा रहा। एक तरफ सरकार ने सेना के जवानों को नाईट डिवीजन डिवाइस दे रखा है, लेकिन जब बारी सुविधायों की आयी तो जवानों की अनदेखी की जाती है। आज उस जवान के एक वीडियो ने हर किसीको ये सोचने पर मजबूर कर दिया की जवानों के लिए करोड़ों रुपए आखिर जा कहाँ रहे? ताज्जुब की बात ये है कि ये कोई पहला घोटाला नहीं है इससे पहले भी मीट घोटाला,शराब घोटाला और अंडा घोटाले ने सेना और उच्च अधिकारियों पर सवाल खड़े किये है।वायरल होते वीडियो की सच्चाई क्या है ये तो छानबीन में पता चल जायेगा, लेकिन जवान के इस वीडियो ने देश की सच्चाई बयां की है। देश की सुरक्षा के लिए खड़े जवान किस हालात में जीने को मजबूर है ये एक बार फिर सामने आ चुका है।
No comments:
Post a Comment