Tuesday, 10 January 2017

मीडिया पर है बड़ी जिम्मेदारी

2017 का आगाज हो चूका है अब वक्त है चुनाव का, ऐसे में हर तरफ चुनावी माहौल दिखाई दे रहा है, सुबह अखबार से लेकर शाम तक टीवी में हम चुनाव से जुडी खबरें देख रहे है। जहाँ एक तरफ आम लोगो के पास अच्छी सरकार चुनने का सुनहरा मौका है तो वहीँ अब चौथे स्थम्ब के रूप में देखी जाने वाली मीडिया की भी जिम्मेदारी बहुत बड़ चुकी है क्योंकि चुनावी माहौल के बारे में हर अपडेट सिर्फ मीडिया ही लोगों तक पहुँचने का काम करती है ऐसे में मीडिया को अब लोगों तक सही और सटीक जानकारी पहुँचाने की जरूरत है।
        "मीडिया तो रोजाना ही आम लोगों के लिए काम करता है, देश-दुनिया में क्या चल रहा है सिर्फ मीडिया ही जानती है और लोगों तक पहुँचाती है, लेकिन बहुत बार देखा गया है कि कुछ डिज़ाइनर पत्रकार पूरी जानकारी नहीं देते या यूँ कहे की सही जानकारी भी छुपाने का काम करते है ऐसे में लोग गुमराह होते है। आम लोग वाही मानते है जो मीडिया उन्हें दिखती है या सुनाती है, इसका मतलब ये है कि मीडिया लोगों के लिए किसी सच्चाई से कम नहीं है, जो मीडिया दिखाये वही सब सच्चाई मानते है तो अब चुनाव के समय पर भी मीडिया को बिलकुल साफ़ और सही बात दिखने की जरूरत है। लोगों का काम है कि अपनी बुद्धि से सही उम्मीदवार को वोट देना इसके बाद तो काम शुरू होता है वो होता है मीडिया का, की सही बात को उजागर करें न की लोगों की सोच के साथ खेलें। बहुत लोगों को लगता है कि कुछ पत्रकार सिर्फ नेताओं के लिए काम करते है, उनका सोचना बिलकुल जाएज़ है क्योंकि हमारे देश में सबसे पहले पैसा है फिर कुछ और। लेकिन कुछ समय के लिए ही सही लेकिन ये वक़्त ऐसा है जब एक गलती की वजय से पूरा समाज और राज्य प्रभावित हो सकता है इसलिए इस समय आम लोगों से लेकर मीडिया तक सबको अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है। फरवरी-मार्च तक पाँचों राज्यों में चुनाव हो जायेंगे उसके बाद से मीडिया ही सारी जानकारी के बारे में दिखाएगी, लोग भी वही मानेंगे जो मीडिया दिखायेगी इसलिए मीडिया के कंधों पर अब जिम्मेदारी और बड़ चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि हर कोई अपना काम ईमानदारी से करे।

No comments:

Post a Comment