Sunday, 12 March 2017

मोदी मैजिक के सामने सब फ़ैल..

कहते है वक़्त और क़िस्मत भी उसी का साथ देती है जिसके इरादे नेक होते है। सेर्ज़िकल स्ट्राइक और नोटबंदी जैसे बेहद बड़े कदम उठाने वाले देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू अब विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिला, जहाँ बीजेपी ने उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश और मणिपुर में कमल खिलाने में कामयाब रही। लोक सभा चुनाव में जो मोदी मैजिक देखने को मिला था, ठीक वैसा ही कारनामा 2017 विधानसभा चुनाव में भी दिखा, बीजेपी एक तरफ़ा जीत के साथ सत्ता पर आ चुकी है। इस जीत से एक बात तो साफ़ हुयी की करोड़ों भारतीयों ने नोटबंदी के फैसले का साथ दिया है।
 उज्व्वला योजना,जन-धन योजना,नोटबंदी ये सब नरेंद्र मोदी के काम है जिन्हें आज लोगों ने पसंद किया है। उत्तर प्रदेश में पिछले 27 सालों से समाजवादी पार्टी का राज था तो वहां बीजेपी का कमल खिलना बेहद मुश्किल दिख रहा था लेकिन मोदी मैजिक वहां भी खूब चला और सबसे बड़े राज्य में जीत का परचम लहराया गया। मुझे तो ऐसा लगा की ये चुनाव सिर्फ मोदी जी के लिए था क्योंकि हर सीट पर बीजेपी का कब्ज़ा रहा जिसके पीछे सर्फ मोदी मैजिक काम आया और मोदी सुनामी के सामने हर कोई साफ़ होता दिखा। करोड़ों भारतीयों ने मोदी पर भरोसा किया है सब हर कोई यही उम्मीद कर रहा है कि मोदी को देश की नईया पर लगाएंगे और हर तरह से आम लोगों के लिए मोदी जी काम करेंगे। मेरा मानना है कि बीजेपी की इस जीत के पीछे  का कारण मोदी की छवि और अमित शाह की रणनीति रही जिसका फ़ायदा इस चुनाव में बीजेपी को मिला और ये भी मानना गलत नहीं कि हर किसी ने बीजेपी को नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी को वोट दिया है। कांग्रेस,समाजवादी पार्टी, आप और बीएसपी जैसे बड़ी-बड़ी पार्टियां मोदी के सामने कहीं नहीं दिखे। उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने जो हासिल किया है वो शब्दों में बयां नहीं हो सकती, इतने बड़े राज्य में हर धर्म और हर जाती के लोग है ऐसे में हर किसी की मानसिकता के साथ चलना सिर्फ मोदी जी को आता है जिसका परिणाम सामने भी आ चुका है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी नेता को लोग दिल से पसंद करते है और कई बार लोगों ने इसका परिमाण दिया है क्योंकि नोटबंदी के दौरान कहीं न कहीं लोगों को दिक्केतें हुयी थी लेकिन अच्छी सोच के सामने हर कोई मोदी के साथ चलने को मजबूर हो गया। नरेंद्र मोदी का जादू आज हर तरफ देखने को मिला लेकिन ये चुनाव भी बड़ी उथल-पुथल वाला रहा, कई मुद्दे उठे चाहे मुद्दा राम मंदिर का रहा हो, या जातियों का मुद्दा या फिर कब्रिस्तान लेकिन आम जनता के अपना फैसला तो पहले ही कर दिया था फिर भले ही विवाद कुछ भी हो। उत्तर प्रदेश में दो दिन पहले तक समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का साथ जीत का रस्ता बनाते दिख रहे थे तो वहीँ होली से ठीक पहले आये रिजल्ट ने सब कुछ बता दिया। त्यौहार के समय पर बीजेपी ने जीत का गुलाल उड़ाया है और हर तरफ मोदी मोदी की गूंज सुनाई दे रही है। अब बस यही उम्मीद है कि मोदी सरकार हर राज्य की तस्वीर बदले, ताकि करोड़ों लोगों का भरोसा कभी नहीं टूटे।

No comments:

Post a Comment