
किसी ने सही कहा है", अगर आपका कोई दुश्मन नहीं है या कोई आपसे जले नहीं तो आप जिंदगी में कुछ ख़ास नहीं कर रहे हो"। कुछ अच्छा काम करो तो बस कुछ ही लोग पूछते है लेकिन कुछ गलत काम में नाम आ जाए तो पुरे मोहल्ले में आग की तरह बात को फैलाया जाता है,और ऊपर से कुछ लोग अपनी मर्जी से दो बातें जोड़ देते है। हम हमेशा काम करते हुए खुद की नहीं बल्कि दूसरों की सोचते है, की लोग क्या कहेंगे? क्या सोचेंगे? हम इसी सोच के साथ काम करते है। ये प्रथा काफी समय से चली आ रही है, हमारे समाज के लोग, पडोसी, रिश्तेदार सब सुझाव देने में आगे रहते रहते है इसका ये मतलब नहीं की वो हमारा भला सोचते है, या हमारी खुशि से खुश होते है।अकसर देखा जाता है की हम कुछ काम करने की सोचते तो है मगर लोग क्या कहेंगे ये सोचकर उस काम को मन में ही मार देते है, क्योंकि हम अपने काम से ज्यादा दूसरों की बातों को महत्वता देते है। लोग क्या कहेंगे क्या सोचेंगे? इसे उन पर ही छोड़ देना चाहिए, सच्चाई ये है की 2 दिन तक सब में जोश रहता है सब बोलते है उसके बाद सब अपनी-अपनी जिंदगी की भागदौड़ में व्यस्त हो जाते है और सब कुछ भूल जाते है। जिंदगी में हम बहुत बार ऐसे मोड़ पे आ जाते है जब हमे बड़ा कदम उठाना पड़ता है, ऐसे वक़्त पे बस अपनी मंजिल के बारे में सोचना चाहिए दुनिया वाले क्या सोचेंगे ये उन्हें ही सोचने दो।
bhut badiya... acha likha hai.
ReplyDelete